Pics:मोदी के पक्ष में खुलकर बोले पार्रिकर

Pics: मतभेदों के बीच मोदी के पक्ष में खुलकर बोले पार्रिकर

भाजपा की राजनीति एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी है, जहां उसका भविष्य तय होना है. गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही पार्टी के भीतर मतभेदों के सुर ऊंचे हो गए. माना जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी के प्रचार कमेटी की कमान सौंपे जाने पर ऐतराज है. लेकिन मोदी समर्थक आडवाणी गुट से कोई इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि मोदी को मिशन 2014 का चेहरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का ‘चेहरा’ बनाया जाना चाहिए. इस तरह वह मतभेदों से जूझ रही पार्टी में मोदी का खुला समर्थन करने वाले पहले वरिष्ठ नेता बन गए हैं. पार्रिकर ने ‘प्रशासनिक क्षमताओं’ और ‘लोकप्रियता’ के लिए मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के चेहरे के रूप में पेश करने से भाजपा की चुनावी संभावनाओं को जबर्दस्त मजबूती मिलेगी.

 
 
Don't Miss