- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- पाक की गीता की हो चुकी शादी

पिछले करीब 12 साल से पाकिस्तान में रह रही मूक-बधिर गीता की अपने वतन लौटने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सहरसा के गांव कबीरा धाप में उसके परिवार में जश्न का माहौल है. वहां के गांव के लोगों ने बताया कि गीता की शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है और वे सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गांव वालों ने बताया कि गीता शांति देवी और जनार्दन उर्फ जयनंदन महतो की बेटी है. जनार्दन पंजाब में देहाड़ी पर मजदूरी करते थे. गीता जालंधर के पास करतारपुरा से लापता हुई थी, जहां वह बैसाखी का मेला देखने गई थी. गांव वालों ने बताया कि महतो ने गीता की शादी उसी गांव के उमेश महतो से की थी. इस शादी से उसे एक बेटा भी हुआ. संतोष अब 12 साल का हो चुका है. गीता के भाई जैनंदन और बलराम ने बहन को अपने लोगों से मिलाने का काम करने के लिए शुक्रिया अदा किया.
Don't Miss