गैंगरेप से पूरा देश हुआ आहत

गैंगरेप ने सड़क से संसद तक हिला दिया

दिल्ली गैंग रेप मामले में देश का सियासी माहौल भी गरम हो गया है. लोकसभा सदस्य गिरिजा ब्यास ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो बिल लंबित है उसे मंजूरी दी जानी चाहिए. ब्यास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ने एक मामले में कहा था कि जब किसी महिला की मौत होती है तो वह एक बार मरती है और जब किसी महिला का बलात्कार होता है तो वह बार-बार मरती है. सेल्फ डिफेंस के प्रोग्राम पहले होते थे लेकिन अब न तो केंद्र में और न ही किसी राज्य में नजर आते हैं.

 
 
Don't Miss