गंगा में डुबकी से हो सकता कैंसर

 कैंसर पीड़ित होना चाहते हैं तो गंगा में लगाएं डुबकी

पवित्र कही जाने वाली गंगा की शुद्धता लगभग खत्म हो चुकी है. नदी में लगातार बढ़ता प्रदुषण खतरे की सीमा को पार कर रहा है. इससे अब गंगा के अस्‍तित्‍व पर खतरा मंडराने लगा है. गंगा न केवल नदी है, बल्कि हमारे देश में इसे मां कर दर्जा प्राप्‍त है, ऐसे में इसकी यह दशा सरकार के लिए चिंता का सबब बन गयी है. दूसरी तरफ एक सर्वेक्षण में पता लगा है कि गंगा में डुबकी लगाने से कैंसर हो सकता है. 'द डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी नेशनल सेंटर फॉर कंपोजीशनल कैरेक्टराइजेशन ऑफ मैटीरियल्स' (NCCM) ने गंगा के वॉटर सैंपल की जांच की है. जांच में पानी में कैंसर कारक तत्व पाए गए. ये वॉटर सैंपल जनवरी 2013 में हुए कुंभ मेले के दौरान लिए गए थे.

 
 
Don't Miss