गांधी की हत्या में था आरएसएस का हाथ

आरएसएस के लोगों ने की थी महात्मा गांधी की हत्या: राहुल

दो दिन के महाराष्ट्र दौरे में यह राहुल का आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम था. कल उनका दौरा शुरू हुआ था. इससे पहले, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मुंबई में संपादकों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की. राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस का जन्म इस राज्य में हुआ है. हमारी विचारधारा 1000 साल से ज्यादा पुरानी है. हमारी विचारधारा भगवद् गीता से प्रेरित है. शिवाजी इसकी बातें करते थे. अशोक और गांधी ने भी इसके बारे में कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अवाम के दिलों में गहरे पैठी है. हमारी विचारधारा आसानी से मिटाई नहीं जा सकती.’

 
 
Don't Miss