कश्मीर में फिर बर्फबारी

Photos: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में फिर हुई बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में गुरुवार रात फिर से बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. घाटी में अधिकतर स्थानों में पारा जमाव बिंदु से अधिक रहा. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में बताया कि गुलमर्ग, पहलगाम एवं कुपवाड़ा सहित घाटी के ऊंचे स्थानों में ताजा बर्फवारी हुई. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध स्की पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पांच सेंटीमीटर बर्फ गिरी, जबकि पर्यटन स्थल पहलगाम में चार सेंटीमीटर और उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में 1.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि मुगल रोड स्थित पीर की गली, सोनमर्ग, पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर, राजदान दर्रा, साधना टॉप और गुरेज सहित शोपियां की ऊंची पहाड़ियों में फिर से हिमपात होने की खबर है. उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. अधिकारी ने कहा कि शहर में रात के दौरान 2.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि शहर में शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन पारा शून्य से ऊपर दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss