अब भी छुपे हैं दो आतंकी

Photos: पठानकोट एयरबेस में अब भी कम से कम दो आतंकवादी छुपे हैं, लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सात जवान शहीद

पंजाब के पठानकोट एयर बेस में रविवार को कम से कम दो और आतंकवादियों के छिपे होने का पता चला. सुरक्षा बल लगातार दूसरे दिन अपना अभियान जारी रखे हुए हैं. इस बीच, इस हमले में सुरक्षा बलों के सात जवान शहीए हुए हैं जिनमें एनएसजी के भी एक लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल रविवार को शहीद हुए. केरल के रहने वाले और एनएसजी के बम निरोधक दस्ते के सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल निंरजन शनिवार को घटनास्थल पर मार दिए गए एक आतंकवादी के शरीर से एक हथगोला निकालने की कोशिश के दौरान जख्मी हो गए थे. उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया. रात भर चले धरपकड़ अभियान के तहत निरंजन ने यह कदम उठाया था. धमाके में चार अन्य सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गए थे. दो और तीन दिसंबर की दरम्यानी रात अस्पताल में इलाज करा रहे डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) के तीन जवानों ने भी दम तोड़ दिया. एक गरूड़ कमांडो और डीएससी के दो सदस्य शनिवार को गोलीबारी में मारे गए थे. इस कार्रवाई में चार पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए. भारत-पाक सीमा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित वायुसेना स्टेशन में यह कार्रवाई की गई थी.

 
 
Don't Miss