होलांद की गर्लफ्रैंड को मिला बीवी का दर्जा

Pics: फ्रांसीसी राष्ट्रपति होलांद की गर्लफ्रैंड को भारत ने दिया सम्मान

भारत ने अतिथि देवो भव परंपरा निभाते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ आ रही उनकी प्रेमिका वेलेरी ट्रायवेलर को भी राजकीय सम्मान दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक होलांद की महिला साथी को प्रथम महिला का दर्जा देने का आग्रह फ्रांस की ओर से किया गया था. भारत ने मेहमान अतिथि के आग्रह का सम्मान करते हुए इनकी बात मान ली. आपको बता दें कि वर्ष 2008 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे को लेकर काफी बहस हुई थी. कूटनीतिक परिभाषाओं के चलते उनकी प्रेमिका कार्ला ब्रूनी (अब पत्नी) को प्रथम महिला का दर्जा नहीं दिया जा सका था और सरकोजी को अकेले ही भारत आना पड़ा था. ब्रूनी से विवाह के बाद 2010 में सरकोजी प्रथम महिला के रूप में उन्हें लेकर भारत आए थे और ताजमहल देखने आगरा भी गए थे. उसी तरह अगर राष्ट्रपति होलांद ने इच्छा जताई तो उनका आगरा में ताजमहल दर्शन का कार्यक्रम भी बन सकता है. सरकोजी के बाद मई, 2012 में राष्ट्रपति बने होलांद भी महिला मित्र वेलेरी के साथ रहते हैं. फ्रांस का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार भारत आ रहे सोशलिस्ट विचारधारा के होलांद के इस दौरे में उनकी कोशिश भारत के साथ 126 राफेल लड़ाकू विमान सौदे की रफ्तार बढ़ाने की होगी.

 
 
Don't Miss