ओलोंद-मोदी ने की रॉक गार्डन की सैर

Photos: ओलोंद-मोदी ने की रॉक गार्डन की सैर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन की सैर की. बाग में औद्योगिक एवं घरेलू कचरे से बने पुतले लगे हैं. ओलोंद भारत के तीन दिनों के अपने दौरे की शुरूआत करते हुए रविवार दोपहर चंडीगढ़ पहुंचे. अपने दौरे के तहत वह दूसरे कार्यक्रमों के अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.ओलोंद दोपहर एक बजे यहां पहुंचे. उनके आगमन के करीब 80 मिनट बाद मोदी चंडीगढ़ आए. फ्रांसीसी वास्तुकार ल कोरबुजियर द्वारा डिजाइन किए गए शहर में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आपस में गले मिले. इस दौरान उनके स्वागत के लिए पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य ‘गिद्धा’ पेश किया गया. इसके बाद मोदी और ओलोंद सीधा रॉक गार्डन गए जिसे चंडीगढ़ के सड़क निरीक्षक नेकचंद ने अपशिष्ट सामानों की मदद से तैयार किया था. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रॉक गार्डन में लगे पुतले में काफी रूचि दिखायी और साथ ही चूड़ियों, सेरेमिक टाइल्स और बाथरूम फिटिंग्स से बनायी गयीं जानवरों एवं इंसानों की कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान दोनों नेताओं के साथ आए लोगों ने अपने मोबाइन फोन पर तस्वीरें और सेल्फियां खींचीं.

 
 
Don't Miss