जबरौली में बिल क्लिंटन खास मेहमान

PICS: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के आने से उत्तर प्रदेश के जबरौली के दिन बहुरे

क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा जबरौली गांव में स्वयं सहायता समूहों और बच्चों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण और डायरिया से रोकथाम की ट्रेनिंग दी जा रही हैं. अपने दो घंटे के कार्यक्रम में क्लिंटन यहां की छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात किया. इस बीच कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषकर डायरिया पर उसके रोकथाम के उपायों व लक्षणों पर चर्चा हुई और क्लिंटन ने प्रतिभागियों से सीधा संवाद किया. क्लिंटन फाउंडेशन की टीम ने गत जून माह में विकास खण्ड के तीन गांवों का सर्वे किया था जिसमें अतरौली, सिसेंडी, जबरौली शामिल हैं. अतरौली व सिसेंडी में आबादी कम होने एवं महिलाओं की भागीदारी कम होने के कारण यहां कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. जबरौली गांव में 4 आंगनबाड़ी केंद्र व छह स्वयं सहायता समूहों के होने तथा सुरक्षा मानकों के तहत उपयुक्त पाने पर टीम ने जबरौली गांव का चयन किया गया.

 
 
Don't Miss