मोरों की जान बचाने का जतन

PICS: गर्मी में मोरों की जान बचाने के लिये वन विभाग के जतन शुरू

मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर लगातार तल्ख होने के मद्देनजर वन विभाग ने मोरों की घनी आबादी वाले इंदौर क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी की हिफाजत के जतन शुरू कर दिये हैं. वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) ए के जोशी ने बताया कि इंदौर क्षेत्र में करीब 20 क्लस्टरों में राष्ट्रीय पक्षी के बसेरों की पहचान की गयी है. जरूरत पड़ने पर इन बसेरों के पास पर्याप्त मात्रा में दाना-पानी रखवाने का इंतजाम किया गया है, ताकि भीषण गर्मी के दौरान राष्ट्रीय पक्षी को भूख-प्यास के चलते जान न गंवानी पड़े.

 
 
Don't Miss