उत्तर भारत में शीतलहर का सितम

PHOTOS:शीतलहर और कोहरे से प्रभावित हुआ उत्तर भारत

कश्मीर फिलहाल चिल्लई कलां से गुजर रहा है जो 21 दिसम्बर को शुरू हुआ. चिल्लई कलां ठंड का ऐसा काल है जब अक्सर हिमपात की ज्यादा संभावना होती है. इस समय मौसम बहुत ठंडा रहता है क्योंकि दिन का तापमान भी लुढ़क जाता है एवं प्रसिद्ध डल झील समेत जलाशय जम जाते हैं. हालांकि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में थोड़ी देर के लिए उगे सूर्य ने लोगों को राहत दी जब दिन का तापमान पिछले एक सप्ताह से नौ से नीचे रहने के बाद दहाई के अंक पर आ गया. लद्दाख का करगिल राज्य का सबसे ठंडा स्थान है जहां पारा शून्य से 12.6 डिग्री नीचे चला गया. पिछली रात की तुलना में यह 2.6 डिग्री कम तापमान है.

 
 
Don't Miss