कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित

PHOTOS:कोहरे ने थामी विमानों और रेल की रफ्तार

बुधवार को जाफरपुर का अधिकतम तापमान 10.4, मुंगेशपुर का 10.9, नजफगढ़ का 11.9, नरेला का 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान लोधी रोड का 4.4, मुंगेशपुर का 4.6, जाफरपुर का 4.7 और नजफगढ़ का 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एनसीआर में गुड़गांव 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले आज के दिन सबसे ज्यादा सर्दी 2011 में पड़ी थी. उस दिन यहां का औसत न्यूनतम तापमान गिरकर महज 3 डिग्री सेल्सियस रह गया था लेकिन अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होने की वजह से लोगों को गलन वाली ठंड का सामान नहीं करना पड़ा था. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान 2011 को छोड़कर न्यूनतम तापमान इतना नीचे नहीं लुढ़का था. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की घोषणा की है. दोपहर के वक्त सूरज की हल्की रोशनी धरती तक पहुंचेगी लेकिन उससे लोगों को कड़ाके की ठंडक से राहत नहीं मिलेगी.

 
 
Don't Miss