उत्तर भारत पर सर्दी का सितम

PHOTOS:कोहरे के सितम में फंसे रेल और हवाई यात्री

शुक्रवार अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट जाफरपुर में देखा गया है. यहां का अधिकतम तापमान महज 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मुंगेशपुर का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान आयानगर का 7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार तापमान के 17 व 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है और यह सिलसिला जनवरी तक जारी रहने वाला है. इस बीच किसी-किसी दिन कोहरे की सघनता में कमी आ सकती है. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट आने वाली है. जिसकी वजह से लोगों को ठिठुराने वाली सर्दी का सामान करना होगा.

 
 
Don't Miss