Pics:पानी पानी हुई ज़िंदगी

पानी पानी रे,बाढ़ से कई जगह जनजीवन प्रभावित

यूपी के कई शहरों में हो रही लगातार बारिश से यहां कि सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से सूबे के विभिन्न अंचलों में बाढ़ की चपेट में आने वाले लोगों की तादात बढ़ती जा रही है. यही हाल पश्चिम बंगाल,बिहार, असम और अन्य प्रदेशों का है. बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच सिंचाई मंत्री ने भी संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.प्रमुख नदियों के तटवर्ती इलाकों के गांवों के निवासी दहशत के मारे अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. इलाहाबाद में गंगा-यमुना का जलस्तर बुधवार देर रात खतरे के निशान को पार कर गया, जिसके बाद से ही प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. खतरे को भांपते हुए प्रशासन निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में युद्धस्तर पर लगा हुआ है. कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बिहार के भागलपुर जिले में चार दर्जन स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के कारण 15 हजार से भी ज्यादा बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं इसके अलावा राज्य में कुछ और जिले इसकी चपेट में हैं. वाराणसी में गंगा में बाढ़ से हालात इस कदर गहराए हैं कि अब विस्थापन की बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.वाराणसी घाट किनारे से विस्थापन शुरू भी हो गया है.

 
 
Don't Miss