भारी बारिश से देश के कई हिस्‍से जलमग्‍न

PICS: देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, लगातार बारिश ने किया बेहाल

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. यहां ब्रह्मपुत्र और बराक नदियां कई अन्य सहायक नदियों के साथ ज्यादातर जगहों पर खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. पश्चिम बंगाल का निचला हिस्सा बीरभूम, पुरलिया, पश्चिम मेदिनीपुर और हुगली जिला जलमग्न है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गंगा के क्षेत्रों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दोपहर में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निगरानी बैठक की. राज्य की राजधानी कोलकाता में कल पूरी रात बारिश हुई, जिससे राजमार्ग पर पानी भरने की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया.

 
 
Don't Miss