जन्नत में फिर बाढ़ का कहर

Pics : जन्नत में फिर बाढ़ का कहर, 20 की मौत, हज़ारों बेघर

बाढ़ के हालात की समीक्षा करने आए मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति को लेकर चिंतित हैं और मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार से बाढ़ से बेघर हुए सैकड़ों लोगों के लिए अस्थायी शिविर बनाए हैं. मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ के चांडिक कालेई ब्रिज इलाके में 50 लोग बाढ़ में फंस गये. प्रशासन से सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया.प्रवक्ता ने बताया कि नकवी के साथ प्रदेश के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रणराज्य मंत्री सुखनंदन और तकनीकी शिक्षा मंत्री रजा अंसारी भी गए थे और इन्होंने पट्टन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. इन क्षेत्रों के लोगों से बातचीत के दौरान मंत्रियों ने उन्हें आास्त किया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से सभी मोचन बल के आठ दलों को घाटी में भेजा गया है.

 
 
Don't Miss