सिंधुरक्षक से मिले पांच शव

आईएनएस सिंधुरक्षक से मिले पांच शव

तीन अधिकारियों के नाम लेफ्टिनेंट कमांडर निखिलेश पाल, लेफ्टिनेंट कमांडर आलोक कुमार और लेफ्टिनेंट कमांडर आर. वेंकटराज हैं. आईएनएस सिंधुरक्षक में मौजूद नाविकों की पहचान... संजीव कुमार, केसी उपाध्याय, तिमोथी सिन्हा, केवल सिंह, सुनील कुमार देसारी प्रसाद, लिजु लॉरेंस, राजेश तूतीका, अमित सिंह, अतुल शर्मा, विकास, नरोत्ता देउरी, मलय हल्दर, विष्णु वी, सीताराम बदापल्ले के रूप में हुई है.नौसेना की गोदी में खड़ी सिंधुरक्षक पनडुब्बी में मंगलवार की देर रात श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए जिसके बाद यह पनडुब्बी उथले समुद्र में आंशिक रूप से डूब गई.इस डीजल..इलेक्ट्रिक पनडुब्बी को नौसेना में 1997 में शामिल किया गया था और इसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपए थी. हाल ही में 450 करोड़ रुपए की लागत से रूस में इसका नवीनीकरण किया गया था.वहीं अमेरिका और रूस ने जांच में मदद की पेशकश की है,लेकिन सरकार ने अभी यह मदद स्वीकार नहीं की है.

 
 
Don't Miss