दिल्ली में लीची प्रेमियों ने मनाया लीची उत्सव

दिल्ली में लीची प्रेमियों ने मनाया लीची उत्सव, किया लीची के गुच्छे से स्वागत

बिहार के मुज़फ्फरपुर की शाही लीची विश्वप्रसिद्ध है. अपने बेजोड़ स्वाद और रसीलेपन के लिए यह जाना जाता है. लीची प्रेमियों के बीच लीची को लेकर इतनी अधिक दीवानगी है कि दिल्ली में पहली बार लीची उत्सव मनाया गया. दिल्ली के द्वारका में रविवार 29 मई को आयोजित ‘लीची उत्सव’ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. ख़ास बात ये रही कि लीची उत्सव का आयोजन आवासीय परिसर में रखा गया जिससे लोगों में पर्यावरण और पेड़-पौधों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा हो. इस अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग कोने से लीची प्रेमी द्वारका के नेबरहुड कल्चरल सेंटर पहुंचे. इसमें अप्रवासी बिहारियों के अलावा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड के बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने भी शिरकत की और साही लीची को बचाने का संकल्प लिया.

 
 
Don't Miss