सबको शुभ दीपावली, जानिये कैसे करें पूजा

आया जगमग दीपों का त्योहार, सबको शुभ दीपावली, जानिये कैसे करें पूजा

दीपावली की खुशियां पटाखों से और बढ़ जाती हैं. इन दिनों बाज़ारों में तरह-तरह के लुभावने पटाखे बिक रहे हैं. वातावरण में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए आजकल पटाखे कम जलाने को कहा जा रहा है लेकिन फिर भी बच्चे कहां मानते हैं. वैसे भी इन दिनों बाज़ार में ईको-फ्रेंडली पटाखे आ गए हैं. लेकिन पटाखों को जलाने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ज़रा सी भी लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि पटाखों से हाथ जलने पर तुरंत उपचार के लिए क्या कदम उठाने जरूरी हैं. इसके लिए फर्स्ट एड ट्रीटमेंट बॉक्स आपके पास होना चाहिये इसके अलावा जले को तुरंत ठंडक पहुंचानी चाहिए. जले हिस्से को नल के नीचे तब तक रखें जब तक दर्द का एहसास थोड़ा कम न हो. इसके लिए बर्फ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

 
 
Don't Miss