देशभर में होली पर रंग बरसे...

होली के रंग में रंगा पूरा देश, हर तरफ मस्ती छाई

पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली पूरी मस्ती और धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर शहर, हर गली में लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं, मीठा खिला रहे हैं और होली की बधाई दे रहे हैं. होली के पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि हर कोई लाल-पीले-हरे रंगों में ऐसा रंग जाता है कि छोटे-बड़े अमीर-गरीब और ऊंच-नीच का भेद खत्म हो जाता है. होली के पर्व पर लोगों में उत्साह है, जुनून है और फिज़ां में मस्ती छाई हुई है. वैसे तो हर शहर में होली का त्योहार मौज-मस्ती और नाच-गाकर मनाया जाता है लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं जो इस पर्व के लिए ख़ास तौर पर जाने जाते हैं. इन शहरों में मथुरा और वृंदावन का नाम सबसे ऊपर आता है. इसी इलाके में बरसाने की लट्ठमार और लड्डूमार होली की अपनी अलग ही पहचान है. इसी तरह से मिथिलांचल की होली और बुंदेलखंड और मालवा की होली भी मशहूर है. इसी तरह बिहार की घुमौर होली भी मशहूर है जिसमें सामूहिक तौर पर की जाने वाली होली-हुड़दंग देखते ही बनती है.

 
 
Don't Miss