यूपी चुनाव में महिला स्टार प्रचारकों का रहेगा जलवा

यूपी चुनाव में महिला स्टार प्रचारकों का रहेगा जलवा

यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीति से जुड़ी चर्चित महिला स्टार प्रचारकों की खास भूमिका होने जा रही है. महिलाओं की इस भूमिका का यूपी के विधान सभा चुनाव में क्या असर होगा? यह तो भविष्य के गर्भ में है, अलबत्ता इन स्टार प्रचारकों की चुनाव में उपस्थिति से हलचल जरूर तेज हो जाएगी. स्टार प्रचारकों में सबसे प्रमुख यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, भाजपा की सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मेनका गांधी, उमा भारती, साध्वी निरंजन ज्योति, कृष्णा राज और अनुप्रिया पटेल होंगी. सपा सांसद और प्रख्यात अभिनेत्री जया बच्चन, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व सांसद सारिका बघेल और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अर्पणा यादव आदि भी प्रमुख हैं. राजनीति से जुड़ी इन महिलाओं के जिम्मे तो पूरा यूपी है, लेकिन इन महिलाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदेश की करीब 47 फीसद महिलाओं को अपनी-अपनी पार्टी की तरफ आकर्षित करने की होगी. पार्टी की दिग्गज महिलाओं ने अपने-अपने तरीके से लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है.

 
 
Don't Miss