भारत बना दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: भारत बना दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश, देखें PICS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृह प्रदेश गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर साधु द्वीप पर बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित करते हुए इसका लोकार्पण किया। इसके साथ ही 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा चीन के स्प्रिंगफील्ड बुद्धा की 153 मीटर ऊंची मूर्ति को आधिकारिक तौर पर पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गयी। लगभग तीन हजार करोड़ रूपये की खर्च से करीब साढ़े तीन साल में बन कर तैयार हुई इस मूर्ति की ऊंचाई न्यूयार्क स्थित स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी करीब दो गुनी है।

 
 
Don't Miss