रेल सफर हुआ महंगा, बढ़ा किराया लागू

रेल सफर हुआ महंगा, बढ़ा किराया लागू, सुविधाओं का होगा क्या?

रेल में सफर करने वाले यात्रियों को सोमवार से ज्यादा किराया देना होगा.रेल मंत्री ने पिछले दिनों रेलवे की सभी श्रेणियों के यात्री किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. यात्रियों का मानना है कि वर्षो से रेलवे की हालत जस की तस बनी हुई है. इसमें कोई सुविधा बढ़ी हुई नहीं दिखाई देती है. हालांकि यदि एक नजर बढ़े किराए से मिलने वाली रकम पर डाली जाए तो यह साफ हो जाता है कि इस रकम का काफी बड़ा हिस्सा रेलवे को महज डीजल की कीमत चुकाने के लिए खर्च करना होगा. एक जानकारी के मुताबिक रेलवे को सालाना करीब साढ़े आठ हजार करोड़ लीटर डीजल की जरूरत होती है. ऐसे में बढ़े किराए से मिलने वाले पैसे से सुविधाओं के बढ़ने की उम्मीद न के ही बराबर है. जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ माह बाद रेल मंत्री अपने रेल बजट में एक बार फिर इसमें इजाफा कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss