नोट पर बैन से हर खास-ओ-आम परेशान

PICS: 500 और 1000 रुपए के नोट पर केन्द्र के कदम से हर खास-ओ-आम परेशान

देश में 500 और 1000 के करेंसी नोट की वैधता समाप्त होने के बाद उपजे अभूतपूर्व हालात और कानून-व्यवस्था के लिये उभरी अजीबोगरीब चुनौतियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस को खासकर बैंक शाखाओं और पेट्रोल पम्प समेत विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस महानिदेशक में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को जारी निर्देश में कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के करेंसी नोट की वैधता मंगलवार रात से समाप्त किये जाने से कानून-व्यवस्था के लिये गम्भीर चुनौती उत्पन्न हो सकती है, लिहाजा बाजारों में, बैंक शाखाओं तथा डाकघरों के आसपास पुलिस गश्त और चौकसी बढ़ायी जाए.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे व्यापार संघों तथा पेट्रोल पम्प मालिकों से बात करें और ग्रामीण क्षेत्रों में खास नजर रखें.

 
 
Don't Miss