- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- मोदी के स्वागत की तैयारी

एक अन्य पोस्टर पर लिखा है ‘‘बांग्लादेश और भारत- द्विपक्षीय संबंधों के मुखर गवाह.’’ एक अन्य द्वार पर लिखा है ‘‘शेख हसीना, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद.’’ समझा जाता है कि मोदी की यात्रा के दौरान रेल, सड़क एवं जल संपर्क बढ़ाने, आर्थिक वार्ताओं को आगे ले जाने और सुरक्षा सहयोग को विस्तार देने आदि पर मुख्य जोर दिया जाएगा. व्यापक जनसंपर्क सुनिश्चित करने के लिए संपर्क बढ़ाने सहित, दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी संभावना है. मोदी और हसीना कोलकाता और अगरतला के बीच ढाका होते हुए एक बस सेवा और ढाका-शिलांग-गुवाहाटी बस सेवा की शुरूआत करेंगे. दोनों देश रेल संपर्क को मजबूत करने, खास कर 1965 से पहले से अस्तित्व में रहे रेल संपर्कों को पुनर्जीवित करना चाहते हैं.
Don't Miss