- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- गजराज को अब भी क्यों यातना

पूर्वा ने कहा, ‘केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजैडए) ने नवंबर 2009 में आदेश दिया था कि चिड़ियाघरों और सर्कसों में हाथियों को और ज्यादा नहीं दिखाया जा सकता. हालांकि, आदेश सर्कसों पर लागू नहीं हुआ जबकि एडब्ल्यूबीआई ने हाथियों के इस्तेमाल को मंजूरी देना जारी रखी. लेकिन अब हमने सीजैडए और पशु कल्याण बोर्ड दोनों से इसे लागू करने का आग्रह किया है.’
Don't Miss