गजराज को अब भी क्यों यातना

PICS: पेटा ने कहा, सर्कसों में गजराज अब भी यातना के शिकार

पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने दावा किया, ‘हालांकि, दोषी सर्कस वालों को कानूनी ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन एक साल गुजर जाने के बावजूद इन सर्कसों में यातना के शिकार हो रहे हाथियों को न तो जब्त कर पुनर्वास केंद्र भेजा गया और न ही उनका प्रदर्शन पंजीकरण रद्द किया गया.’

 
 
Don't Miss