शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

पॉजिटिव सोच के साथ कदम बढ़ायें. क्योंकि सकारात्मक विचार जीवन में सभी सपानों पर सफलता दिलाते हैं. ऐसे विचारों से हमारी कार्यशैली को दृढ़ पृष्ठभूमि मिलती है. जिस पर कामयाबी की सशक्त इबारत खड़ी होती है. नये साल में जो भी हासिल करने की ठानी है वहां तक पहुंचने में ये सकारात्मक विचार बहुत मददगार साबित होंगे. जो हर परिस्थिति में ना केवल आपको थामे रहेंगे बल्कि नये साल के सरोकारों से जोड़े भी रखेंगे. (डॉ. मोनिका शर्मा)

 
 
Don't Miss