शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

शुरुआत में ही ना सिमट जाए नए साल के इरादे

समझ और दृढ़ता का दामन कुछ इस तरह से थामें कि इस बरस ऐसा ना होने पाये. नए साल के लिए बनाए गए लक्ष्यों को पाने के लिए सबसे पहले एक सधी हुयी जीवनशैली अपनाना जरूरी है. कुछ नियम आवश्यक हैं जो खुद हमें ही बांधकर रखें और डिगने ना दें. समय गवाने के बाद इस बारे में सोचे जाने का कोई फायदा नहीं. इसीलिए नववर्ष के शुरुआती समय में ही अपनी दिनर्चया को व्यवस्थित करने की सोचें. यह जरूरी है क्योंकि हर बदलाव की शुरुआत का पहला कदम तो यही है हम अपनी दिनर्चया को सही करें.

 
 
Don't Miss