- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- ड्रोन मेगा शो में दिखी अमर शहीद नायकों की गाथा

ड्रोन शो के जरिए जब वीर सपूतों की अमर गाथा को उकेरा गया तो दर्शक इन अनमोल पलों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में रूस के 500 ड्रोन का समनवय दर्शक एकटक देखते रह गए। इस कार्यक्रम के दौरान लाइट एन्ड साउंड शो का भी आयोजन किया गया। ड्रोन शो के लिए रुस से 500 ड्रोन मंगाए गए थे। इससे पहले 2020 में मुम्बई में 250 और प्रदेश में प्रयागराज कुम्भ में सौ ड्रोन का प्रदर्शन किया जा चुका है।
Don't Miss