कांग्रेस को झटका, राजा को टिकट

Photos: डीएमके ने दिया कांग्रेस को झटका, राजा-मारन को टिकट

अलागिरी की ओर से नयी पार्टी गठित करने के लिए अपने समर्थकों के संपर्क में रहने संबंधी टिप्पणी के संबंध में किए गए सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए डीएमके प्रमुख ने आक्रोशित अंदाज में कहा कि यह (संवाददाता सम्मेलन) डीएमके उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए है. मेहरबानी करके आहत करने वाले सवाल न पूछें. उन्होंने मदुरै सीट से वी वेलुचामी के नाम की घोषणा की जहां से इस समय अलागिरी लोकसभा सदस्य हैं.

 
 
Don't Miss