कांग्रेस को झटका, राजा को टिकट

Photos: डीएमके ने दिया कांग्रेस को झटका, राजा-मारन को टिकट

जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में करूणानिधि ने सूची जारी करते हुए कहा कि पांच सीटें पार्टी के सहयोगी दलों वीसीके, आईयूएमएल, एमएमके और पीटी को आवंटित की गयी हैं. पार्टी ने न केवल मदुरै सीट के सांसद और दक्षिणी क्षेत्र के कद्दावर नेता अलागिरी को टिकट देने से इनकार कर दिया बल्कि उनके समर्थकों डी नेपोलियन (पैराम्बलूर) और जे के रितिश (रामनाथपुरम) को भी किनारे लगा दिया है. अलागिरी को डीएमके ने अनुशासनहीनता के आरोपों में पार्टी से निलंबित कर दिया था.

 
 
Don't Miss