- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 'योजना आयोग के गरीबी के मापदंड हकीकत से परे'
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने योजना आयोग के गरीबी रेखा निर्धारित करने के मापदंड पर सवाल खड़ा किया है. योजना आयोग के गरीबी कम होने संबंधी आकलन की चौतरफा आलोचना के बीच कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के सुर में सुर मिलाते हुए गरीबी रेखा निर्धारित करने के मापदंड पर शनिवार को सवाल उठाए. सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्यों में कुपोषण को मापदंड बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आयोग की गरीबी के मापदंड की मौजूदा पद्धति हकीकत से परे है और यह सभी इलाकों के लिए समान नहीं हो सकती.
Don't Miss