धीरूभाई सहित 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

Photos: धीरूभाई अंबानी, अनुपम खेर, श्री श्री रविशंकर सहित 56 हस्तियां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर एवं अजय देवगन और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, जानीमानी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, ‘कृषि संत’ सुभाष पालेकर और जानेमाने शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 56 शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर 112 लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना था. लेकिन सोमवार को सिर्फ 56 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सहित बाकी बचे 56 लोगों को अगले महीने आयोजित होने वाले एक समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

 
 
Don't Miss