ठंड पर भारी आस्था

Photos: ठंड पर भारी आस्था, गंगासागर में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व रविवार सुबह तक करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने गंगासागर में डुबकी लगाई. गंगा नदी के बंगाल की खाड़ी से मिलने का स्थान गंगासागर नाम से जाना जाता है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने शनिवार देर रात से स्नान करना शुरू किया और सुबह तक डुबकी लगाने वालों की संख्या ढाई लाख तक पहुंच गई. पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने शनिवार को इस स्थल का दौरा किया और उन्होंने ज्यादा सार्वजनिक सेवाएं देकर इस वार्षिक मेले को राष्ट्रीय स्तर का बनाने की उनकी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. मुखर्जी ने कहा कि सरकार पांच करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकों के लिए स्थायी अतिथि गृहों और घाटों का निर्माण करा रही है.

 
 
Don't Miss