दिल्ली एनसीआर में भी हिंसा व आगजनी

Photo: यौन शोषण मामले में राम रहीम के दोषी करार के बाद दिल्ली NCR में भी हिंसा व आगजनी

ृउधर लोनी बार्डर स्थित रोडवेज डिपो के सामने दो युवकों ने रोडवेज बस में केमिकल से भरी प्लास्टिक की बोतल से आग लगा दी. इस दौरान चालक व परिचालक ने कूदकर जान बचाई. बस खाली होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में राम-रहीम समर्थकों के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे दो युवक लोनी बार्डर स्थित रोडवेज डिपो के समीप पहुंचे और रोडवेज बस में चढ़कर बड़ौत जाने की बात करने लगे. चालक फिरोज खां व परिचालक सोनू ने बस बड़ौत जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने केमिकल से भरी प्लास्टिक की बोतल बस के अंदर फेंक दी जिससे बस में आग लग गई. चालक व परिचालक ने बस से कूदकर जान बचाई. इस दौरान दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए. थोड़ी ही देर में बस राख हो गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

 
 
Don't Miss