बार-बार पूछे जा रहे बैंक लेन-देन से जुड़े ये सवाल

नोटबंदी के बाद बार-बार पूछे जा रहे बैंक लेन-देन से जुड़े सवालों के जवाब

मोदी सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के बाद से देशभर में लोग परेशान और तनाव में नजर आ रहे हैं. नोटबंदी के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी लोग तरह-तरह से सवालों में उलझे हुए हैं जिनका जवाब वे जानना चाहते हैं. जैसे मुझे नगद में कितना पैसा मिल सकता है? अगर बैंक में अकाउंट नहीं है तो क्या करूं? नोट बदलने के लिए कहां जा सकते हैं? एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं? अगर मैं इस समय भारत में नहीं हूं तो क्या करूं? क्या करूं, अगर मैं एनआरआई हूं और भारत में मेरा अकाउंट है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो बार-बार पूछे जा रहे हैं. तो यहां हम आपके लिए लाए हैं नोटबंदी के दौरान पूछे जा रहे बैंक के लेन-देन से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जो आप जानना चाहते हैं या आपको पता होने चाहिए.

 
 
Don't Miss