चिड़ियाघर के खुलते ही लोगो में खुशी और उत्साह का माहौल...

PICS: 85 दिनों की बंदी के बाद चिड़ियाघर के दरवाजे दर्शकों के लिए खुले, लोगो में खुशी और उत्साह का माहौल

आखिरकार 85 दिनों की बंदी के बाद बुधवार को चिड़ियाघर के दरवाजे दर्शकों के लिए खुल गए. चिड़ियाघर के प्रवक्ता रियाज अहमद ने बताया कि चिड़ियाघर सुबह साढ़े नौ बजे दर्शकों के लिए खोला जाएगा जो सांय साढ़े चार बजे तक खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले दर्शकों के लिए चिड़ियाघर पूरी तरह से सुरक्षित है. इतने दिनों से बंद रहने के बाद चिड़ियाघर खुलते ही सुबह से ही यहां लोगों का तांता लगा रहा, ज्यादातर लोग अपने बच्चों के साथ यहां नज़र आए. इस वजह से चिड़ियाघर प्रबंधन को प्रति दिन एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान भी हुआ है. इसके खुलने के बाद लोगो में खुशी और उत्साह का माहौल है. गौरतलब है कि बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था. एहतियातन चिड़ियाघर परिसर को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है था. पिछले 85 दिनों की बंदी के बाद बुधवार (11 जनवरी) को खोल दिया गया.

 
 
Don't Miss