दिल्ली में हाई अलर्ट

Pics: बोधगया में सीरियल ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी

बोधगया में सीरियल ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खासकर राजधानी के प्रमुख धार्मिक केन्द्रों के साथ भीड़-भाड़ वाले प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट, मॉल्स, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निवास स्थलों और दिल्ली में प्रवेश के सभी रास्तों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने रविवार देर शाम को बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा लिया. उन्होंने राजधानी के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहन और उनमे सवार लोगों की गहन जांच करने के आदेश दिए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार सुबह को जैसे ही बिहार के धार्मिक शहर बोधगया में आतंकी हमले की जानकारी गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दी, तुरंत बाद पुलिस आयुक्त ने वायरलेस मैसेज कर राजधानी के सभी ग्यारह जिलों में सुरक्षा चाक-चौबंद करने का आदेश दिया.

 
 
Don't Miss