...जानें ब्लू लाइन मेट्रो से कितनी अलग है मजेंटा लाइन

PICS: इन खूबियों के साथ मजेंटा लाइन मेट्रो कालकाजी टू बॉटेनिकल गार्डन का सफर 19 मिनट में करेगी तय

दिल्‍ली मेट्रो कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की मैजेंटा लाइन मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार है. नोएडा के बोटेनिकल गार्डेन से दिल्ली को कालका जी मंदिर तक यह मेट्रो चलेगी. 25 दिसंबर को शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस नई मजेंटा लाइन में कई नई तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें ट्रेनों के संचालन के लिए पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल होगा. इस लाइन के चालू होने के पूर्व शुक्रवार को इसका प्रिव्यू किया गया. डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि इस लाइन के हिस्से में कई ऐसी खूबियां हैं जिनका इस्तेमाल मेट्रो पहली बार कर रहा है. प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) का यहां पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. पीएसडी शीशे की बनी स्क्रीन होती है जिन्हें प्लेटफॉर्म के किनारे लगाया जाता है जो तभी खुलती हैं जब ट्रेन स्टेशन पर आती है और ट्रेन के स्टेशन से रवाना होते ही ये दरवाजे फिर बंद हो जाते हैं. इन्हें यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है.

 
 
Don't Miss