PHOTOS:सरकार घबराई, बंद किए सात मेट्रो स्टेशन

PHOTOS:दिल्ली गैंगरेप विरोध से सरकार घबराई, सात मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली में इंडिया गेट के नजदीक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार सुबह से अगले आदेश तक चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स स्टेशनों को बंद रखा गया है. रविवार की सुबह तीन और मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का निर्णय लिया गया ये हैं बाराखंभा, मंडी हाउस, खान मार्केट. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद इन स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया गया है.एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में रायसीना पर हो रहे प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है. पुलिस के साथ शनिवार को हजारों युवकों का टकराव हुआ और पुलिस ने पानी की बौछार करने के अलावा आंसू गैस के गोले भी दागे.अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से अंतिम आदेश मिलने तक डीएमआरसी स्टेशनों को बंद रखेगा. सभी चार स्टेशन इंडिया गेट के नजदीक है. हालांकि, केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर अदला-बदली करने की अनुमति होगी.

 
 
Don't Miss