Photos:दामिनी का दर्द सब को रूला गया...

Photos: दामिनी का दर्द सब को रूला गया...

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय लड़की दामिनी (काल्पनिक नाम) अब इस दुनिया में नहीं रही. उसकी जिन्दगी की दीया हमेशा के लिए बुझ गया. उसकी मौत के साथ ही अरबों दिलों जल रही आग और धधक उठी है. बस हर तरफ एक ही मांग है दामिनी को न्याय मिले! अब और नहीं कोई दामिनी दरिन्दों की न शिकार हो. दिल्ली में हाल ही में सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की शनिवार के तड़के सिंगापुर के अस्पताल में मौत होने के बाद सैकडों लोगों ने जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की. हालांकि इंडिया गेट और रायसीना हिल्स को एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. इंडिया गेट और रायसीना हिल्स से लगने वाले इलाकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाये रखना सुनिश्चित किया जा सके. इसके साथ ही इंडिया गेट के आसपास स्थित दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशनों को भी एहितयात के तौर पर बंद कर दिया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से प्रतिबंध हटाने और लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने देने की इजाजत देने का आग्रह किया है. इस श्रृंखला में एक प्रदर्शन जेएनयू के छात्र भी कर रहे हैं. जेएनयू छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से मुनरिका बस स्टाप तक मार्च किया जहां 16 दिसंबर को कथित तौर छह लोगों ने 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बालात्कार किया था. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उस समय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा जब वह जंतर-मंतर पर आयोजित शोक समारोह में हिस्सा लेने पहुंची. लोगों की नाराजगी के कारण उन्हें तुरंत जंतर-मंतर से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा.

 
 
Don't Miss