'ऐसे लोगों को शॉक ट्रीट्मेंट की जरूरत'

दिल्ली रेप मामला:

राष्ट्रीय राजधानी में पांच साल की बच्ची के साथ नृशंस बलात्कार की इस स्तब्धकारी घटना पर हर कोई आहत और व्यथित है. राजधानी समेत पूरा देश अपने गुस्से का इज़हार कर रहा है. इस बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुनहगारों को जल्द न्याय के कठघरे में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बातों की नहीं कार्रवाई की जरूरत है. इस घटना पर गहरी व्यथा जताते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मांग की है कि नए बलात्कार निरोधी कानून को और कड़ा करते हुए उसमें बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में पांच वर्ष की बच्ची के यौन उत्पीड़न और बलात्कार की हाल की घटना से बहुत ही आहत और व्यथित हूं. मैं उसके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने में उसके परिवार के साथ हूं और मैं संबंधित अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे उसकी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करें.’’ मुखर्जी ने गुनहगारों को जल्द न्याय के कठघरे में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का भी आह्वान किया है.

 
 
Don't Miss