दिल्ली में अब मेट्रो के बाद मेट्रिनो, जानें क्या है मेट्रिनो

PICS: मेट्रो के बाद मेट्रिनो, दिल्लीवासी जल्द ले सकेंगे मेट्रिनो की सवारी का लुत्फ

इसे राजीव चौक, इफको और सोहना रोड होते हुए बादशाहपुर तक ले जाया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि 12.3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 13 स्टेशन होंगे और एक ‘पॉड’ में पांच लोग यात्रा कर सकेंगे. उसने कहा, ‘शुरू में हमारी 1,100 पॉड की योजना है.’ कुल 4,000 करोड़ रुपए की यह सार्वजनिक परिवहन परियोजना है.

 
 
Don't Miss