चिकन खाने से बेअसर होंगी एंटीबायोटिक दवाइयां

CSE का बड़ा खुलासा: धड़ल्ले से चिकन में इस्तेमाल हो रहे है एंटीबायोटिक्‍स, मजे से खा रहे है लोग

दरअसल, चिकन में एंटीबायोटिक्‍स के बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल से उनमें एंटी बायोटिक प्रतिरोधी बैक्‍टीरिया उत्‍पन्‍न हो जाते हैं. यही बैक्‍टीरिया खाने के जरिए इंसानों में पहुंच जाते हैं. इसके अलावा, चिकन के साथ एंटीबायोटिक्‍स की छोटी खुराक नियमित तौर पर शरीर में जाने से मानव के शरीर में भी एंटीबायेाटिक्‍स प्रतिरोधी बैक्‍टीरिया उत्‍पन्‍न हो जाते हैं. इसका नुकसान यह है कि बीमार होने पर एंटीबायोटिक्‍स की खुराक से दूर होने वाली बीमारियां ठीक नहीं होंगी, क्‍योंकि शरीर में इन एंटीबायोटिक्‍स का प्रतिरोधी बैक्‍टीरिया उत्‍पन्‍न हो चुका होगा.

 
 
Don't Miss