केदारनाथ मंदिर में पड़ी दरारें

Photos: केदारनाथ मंदिर में पड़ी दरारें, गर्भगृह सुरक्षित

केदारनाथ में आई त्रासदी के बाद मंदिर में जगह-जगह पत्थर निकलने से दरारें पड़ गई हैं हालांकि गर्भगृह को कोई क्षति नहीं पहुंची है. केदारनाथ मंदिर का दौरा करके लौटी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की एक टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में यह बात कही है. पिछले महीने 16 जून को आई प्रलयंकारी बाढ़ में सबसे ज्यादा क्षति केदारनाथ क्षेत्र में ही हुई थी. इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) को इसे पूर्व स्थिति में बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. एएसआई की देहरादून सर्कल की एक टीम ने पिछले सप्ताह मंदिर का दौरा किया. एएसआई देहरादून सर्कल के सुप्रीटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट अतुल भार्गव ने बताया, ‘‘हमारी तीन सदस्यीय टीम ने 11 जुलाई को केदारनाथ मंदिर का दौरा किया और अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दिल्ली स्थित उच्चाधिकारियों को सौंप दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि मंदिर के गर्भगृह में भीतर कोई नुकसान नहीं दिख रहा है.’’

 
 
Don't Miss