केजरीवाल की आम आदमी पार्टी!

केजरीवाल की प्रस्तावित पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी !

कोर कमेटी के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि ‘आम आदमी पार्टी’ नाम चुनाव आयोग में पंजीकृत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सदस्य ने यह दावा भी किया कि प्रस्तावित पार्टी में कांग्रेस और भाजपा की तरह ‘अध्यक्ष’ पद नहीं होगा और न ही वामपंथी दलों की तरह इसमें ‘महासचिव’ का पद होगा. पार्टी से जुड़े फैसले एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी करेगी और इसमें समन्वय स्थापित करने के लिए ‘राष्ट्रीय संयोजक’ का पद होगा. प्रस्तावित पार्टी का नाम ‘आम आदमी पार्टी’ रखने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर पार्टी का नाम ऐसा रखा गया है ताकि आम आदमी को यह महसूस हो कि ‘एएपी’ सही मायने में उनकी नुमाइंदगी करती है.

 
 
Don't Miss