निरूपम की टिप्पणी पर सोनिया मांगे माफी

स्मृति पर निरूपम की टिप्पणी से बीजेपी नाराज़, सोनिया मांगे माफी: रविशंकर

अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस बार बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर निजी टिप्पणी करके हद कर दी है. भाजपा ने निरूपम के इस व्यवाहर की कड़ी निंदा की. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि जिस न्यूज चैनल पर निरूपम होंगे वहां पार्टी का कोई नेता बहस में भाग नहीं लेगा. रविशंकर ने कहा कि हमें पार्टी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी पर पार्टी को गर्व है. बतौर नेता उन्होंने बेहतरीन काम किया है. कांग्रेस अध्यक्ष खुद एक महिला हैं इसलिए हम सोनिया गांधी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने सांसद के इस व्यवहार के लिए माफी मांगेगी. अगर ऎसा नहीं हुआ तो भाजपा सोनिया के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी. मालूम हो गुजरात में नरेंद्र मोदी को मिली भारी जीत के बाद एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान संजय निरूपम ने कुछ ऐसा कह दिया कि अच्छा-खासा विवाद खड़ा हो गया. संजय निरुपम को ये भी याद नहीं रहा कि वे टीवी पर हैं और जनता उन्हें लाइव देख रही है. हालत ये हुई कि एंकर अगर न रोकता तो बात खुलेआम गाली-गलौच तक भी पहुंच सकती थी. दरअसल एक नेशनल न्यूज चैनल पर गुरुवार की शाम गुजरात के चुनाव नतीजों पर बहस जारी थी. बहस में कांग्रेस की ओर से संजय निरुपम, बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी और स्वतंत्र विश्लेषक के तौर पर सपा के पूर्व महासचिव और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी मौजूद थे. निरुपम मोदी को मिली जीत पर किसानों के मुद्दे को आधार बनाकर सवाल उठा रहे थे. स्मृति ईरानी इस पर भड़क गईं उन्होंने निरुपम को याद दिलाया कि 2002 के गुजरात दंगों के वक्त वे भी शिवसेना में थे.

 
 
Don't Miss