- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- Pix:नेता बनने की तैयारी में राजू श्रीवास्तव

उनसे पूछा गया कि कानपुर के सांसद की सीट तो पिछले तीन बार से श्रीप्रकाश जायसवाल के पास है, क्या आप उनके सामने टिक पायेंगे तो उन्होंने बिना जायसवाल का नाम लिये हुये कहा कि कानपुर की जनता बड़ा नेता नहीं बल्कि विकास चाहती है उसे बिजली, पानी, सड़कें और उसकी आवाज संसद तक पहुंचाने वाला एक प्रतिनिधि चाहिये न कि कोई बड़ा नाम और अगर मैं कानपुर से चुनाव लड़ा तो मैं जनता की आवाज बनूंगा और अपनी जन्म भूमि कानपुर की जनता के हर दुख दर्द में उनका सहभागी बनूंगा.
Don't Miss